महेन्द बाबा ने कहा मेरी जानकारी गलत हो तो मैं अपनी विधायकी छोड़ दूंगा

Mohit
Published on:

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गुरुवार को वार्ड स्तर पर खजराना क्षेत्र में बुलाई गई बैठक में पूर्व पार्षद रुबीना इकबाल ,पूर्व पार्षद उस्मान पटेल क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे । बैठक में पूर्व पार्षद रुबीना इकबाल ने खजराना क्षेत्र में प्रस्तावित शासकीय हॉस्पिटल के बारे में बताया कि हॉस्पिटल स्वीकृत खजराना क्षेत्र में हुआ था लेकिन इसे अब कनाडिया क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। इस पर विधायक श्री महेंद्र हार्डिया ने कहा कि खजराना क्षेत्र में सिर्फ हॉस्पिटल बनाने की घोषणा हुई हुई थी उसके लिए कोई बजट स्वीकृत नहीं हुआ था। टोका टाकी के बीच विधायक महेंद्र हार्डिया ने कहा कि अगर इस हास्पिटल के लिए बजट सेंक्शन हुआ हो तो वे अपनी विधायकी छोड़ देंगे। हार्डिया ने आश्वासन दिया कि खजराना क्षेत्र में हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा इसकी एक प्रक्रिया होती है इसके तहत बजट से सेंक्शन किया जाएगा और टेंडर किए जाएंगे इसके बाद ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा।