महावीर जयंती: घरों में पूजा पाठ कर लोगों ने मनाया जनकल्याण उत्सव, देखें तस्वीरें 

Ayushi
Published on:

इंदौर: भगवान महावीर की 2548 वी जन्म जयंती पर आज जैन धर्मावलंबियों द्वारा घरों में ही पूजा पाठ कर भगवान महावीर की जन्म जयंती मनाई गई। दरअसल, कोरोना काल के चलते यह दूसरा वर्ष है जब सार्वजनिक रूप से धार्मिक एवं सामाजिक  आयोजन नहीं हुए हैं।  दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद  एवं प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि करोना गाइडलाइन का पालन करते हुए समाज जनों द्वारा प्रातः घरों में ही भगवान महावीर की पूजा अर्चना की गई, घरों पर जैन ध्वजा फहराई गई।

महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद की वर्चुअल मीटिंग जुम एप पर रखी गई थी जिसमें समाज जनों से अपील की गई की भगवान महावीर के अमर संदेश “जियो और जीने दो ” को कोरोना काल में मानव सेवा कर सार्थक करें।  मीटिंग में पूर्व अध्यक्ष कैलाश वेद, कार्याध्यक्ष सुरेंद्र बाकलीवाल, डीके जैन ,जेनेश झांझरी , संगीता विनायका, साधना दगड़े ,साधना मादावत , राजेश गंगवाल ,चंद्रेश जैन , नीरज जैन ,आदि पदाधिकारी उपस्थित थे । इस अवसर पर पदाधिकारियों ने समाज जनों को घरों में रहकर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने की अपील करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में समाज मानव सेवा के कार्यों में सहयोग हेतु सदैव तत्पर है ।