मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर वैक्सीन को लेकर संकट तेज हो गया है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार, टीके खत्म होने के कारण मुबंई के 54 वैक्सीन केंद्रों को बंद करने पड़े. इन केंद्रों पर आज यानी शुक्रवार को वैक्सीन कार्यक्रम नहीं चलाए जाने का फैसला किया गया है. बीएमसी की तरफ से उन अस्पतालों की सूची भी जारी कर दी गई है, जहां आज टीकाकरण नहीं किया जाएगा. कुछ ही हफ्तों पहले महाराष्ट्र के कई हिस्सों और खासतौर से मुंबई में वैक्सीन की किल्लत की खबरें आई थीं.
ख़बरों के मुताबिक, जसलोक अस्पताल, सैफी अस्पताल, सैफी अस्पताल, एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट समेत कई केंद्रों पर आज वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. वहीं, बीएमसी की तरफ से सूची जारी किए जाने के बाद लोगों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया आई है. एक तरफ कुछ नागरिक बीएमसी से नई तारीखों, नई बुकिंग, वैक्सीन की उपलब्धता जैसे सवाल कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कुछ नागरिक बीएमसी का समय पर जानकारी देने के लिए धन्यवाद कर रहे हैं.