महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी के बड़े नेता अनिल देशमुख को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर से समन जारी किया है. जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी ने अनिल देशमुख को 18 अगस्त को मुंबई के ईडी दफ्तर में सुबह 11:00 बजे पेश होने के लिए कहा है. केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने इससे पहले देशमुख को चार बार समन जारी कर चुकी है. बीते सोमवार को भी एनसीपी नेता को सुप्रीम कोर्ट से कोई भी राहत नहीं मिली है.
अनिल देशमुख को इससे पहले भी चार बार ईडी ने समन जारी कर कर उन्हें पूछताछ के लिए मुंबई दफ्तर बुलाया था, लेकिन हर बार उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया और कहा कि पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहे हैं इसी वजह से वह ईडी के सामने पेश नहीं हो सकते. अब जब सुप्रीम कोर्ट से अनिल देशमुख को कोई भी राहत नहीं मिली है, अब इसके बाद जांच एजेंसी ईडी ने एक बार फिर अनिल देशमुख को पांचवा समन जारी कर कर उन्हें एडी दफ्तर में पेश होने को कहा है.