मुंबई: भाजपा के पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दरअसल, सुधीर बाबुलनाथ मंदिर परिसर में आंदोलन कर रहे थे. जिसके चलते उन्हें हिरासत में लिया गया है. वहीं, भाजपा का इस मामले पर कहना है कि वैसे तो कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए राज्य भर में जगह-जगह भीड़ बढ़ाने वाली राजनीतिक यात्राएं और सभाएं शुरू हैं. होटल-मॉल्स शुरू हैं. फिर मंदिर जाने के लिए भक्तों को क्यों रोका जा रहा है? क्या सिर्फ सिर्फ मंदिर खोलने से ही कोरोना बढ़ता है क्या?
इस मुद्दे पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, पहले BJP अपने शासित प्रदेशों में मंदिरें क्यों नहीं खुलवाते? इन्हें BJP शासित प्रदेशों में मंदिर बंद रहना चलता है, लेकिन महाराष्ट्र में मंदिर खोलने के लिए आंदोलन कर रहे है.