मुंबई: देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज़ हो गई है। इस साल के शुरआत में ऐसा लग रहा था मानों कोरोना अब नियंत्रण में है लेकिन फरवरी माह के अंदर देश के कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में भी इजाफ़ा हुआ है, जिनमे सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र राज्य से सामने आ रहे है, जिसके बाद राज्य सरकार इन आकड़ो से काफी चिंतित है और एक बार फिर महाराष्ट्र में कोरोना रोकथाम हेतु पाबंदी बढ़ा दी गई है, इतना ही नहीं महाराष्ट्र के कई जिलों में तो सरकार ने नाईट कर्फ्यू का भी एलान किया हुआ है।
महाराष्ट्र में बढ़ते संक्रमितों की तेज़ रफ़्तार से राज्य सरकार ने कई इलाकों में काफी सख्त नजर आ रही है लेकिन इन नियमों के पालन कराने के लिए प्रशासन को काफी मश्शकत करनी पड़ रही है, इसी के चलते आज मुंबई के शिवाजी पार्क आयोजित मराठी भाषा दिवस कार्यक्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ही नियमों का उललंघन करते नजर आये है।
आज के इस कार्यक्रम में राज ठाकरे बिना मास्क लगाए आयोजन में सम्मिलित हुए है। इतना ही नहीं मास्क न लगाने को लेकर राज ठाकरे ने कहना है कि “मैं मास्क का उपयोग नहीं करता”. साथ ही मास्क न लगाने को लेकर उन्हें कार्यक्रम में अपनी पत्नी, पुत्र और पुत्रवधु के साथ पहुंचे राज ठाकरे ने शिवाजी जयंती और मराठी भाषा दिवस पर कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर भी नाराज हुए है और कहां है कि “यदि कोरोना वायरस इतना ही अधिक तेजी से फैल रहा है तो चुनाव क्यों नहीं टाल दिए जा रहे”
मराठी भाषा दिवस के इस कार्यक्रम में राज ठाकरे बगैर मास्क के नजर आए है बावजूद इसके उन्हें आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी,लेकिन फिर भी वे इस कार्यक्रम में सम्मिलित नजर हुए है। राज्य में बढ़ रहे कोरोना के बावज़ूद इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र की कई हस्तियों ने शिरकत की है और काफी भीड़ इस कार्यक्रम में नजर आई है, जिसे लेकर BMC पर भी कई सवाल उठाये जा रहे है।