महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने आज यानी सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया है. बता दे कि मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने बीते दिनों एक चिट्ठी लिख कर उन पर 100 करोड़ रुपए की वसूली करने का आरोप लगाया था.
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) April 5, 2021
वहीं आज यानी सोमवार को मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. 100 करोड़ों रुपए आरोपों की जांच अब सीबीआई करेगी। हालांकि इस मामले पर सीबीआई तुरंत केस दर्ज नहीं करेगी।
याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में एफआईआर हुई है, पुलिस से जांच से अपील की गई थी.