महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 1ली से 8वीं तक के बच्चों को किया प्रमोट

Share on:

मुंबई: देश में के बार फिर कोरोना ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है जिसमें सबसे ज़्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, अभी तक राज्य में बढ़ते संक्रमण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है, जिसके बाद आए दिन राज्य सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए नए नए कदम उठा रही है. ऐसे में राज्य में महामारी को फैलता देख CM उद्धव ठाकरे ने राज्य में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है।

राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मद्दे नजर रखते हुए आज राज्य शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ इससे संबंधित जानकारी दी है, साथ ही उन्होंने कहा कि कक्षा 9वी और 11वी के बच्चों के बारे में फैसला लिया जाएगा। इस बार कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जायेगा।

बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है ऐसे में राज्य सरकार ने कई जिलों में नाईट कर्फ्यू का भी एलान किया है और बीते दिन भी CM उद्धव ठाकरे ने सोशल मिडिया के जरिये राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि -अगर कोरोना वायरस की ‘‘चिंताजनक स्थिति’’ कायम रही तो जल्द ही राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की किल्लत पैदा हो सकती है।