महाराष्ट्र सरकार ने दी ढील, जानें कोरोना की नई गाइडलाइन 

Akanksha
Published on:

पुणे। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण अब धीरे- धीरे कम होने लगा है। जिसके चलते सभी राज्य सरकार नई गाइडलाइन्स जारी कर पाबंदियों पर ढील दे रहे है। इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र सरकार ने भी नई गाइडलाइन्स जारी कर दी है। गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने लगी है। जिसके बाद अब ब्रेक दी चेन मुहिम के चलते लागू कोविड प्रतिबंधों में राज्य सरकार ने अब ढील देने का फैसला किया है। हालांकि कुछ जिलो में अभी भी पाबंदियां रहेंगी। कोरोना से अधिक प्रभावित 14 जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में कोरोना प्रतिबंधों में सरकार ने ढील देने का ऐलान किया है।

मुंबई में जारी कोरोना संबंधित प्रतिबंधों पर फैसला डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ही लेगी, हालांकि सभी जरूरी और गैरजरूरी दुकानें सप्ताह के सभी दिन रात 8 बजे तक खुल सकेंगी। शनिवार को सिर्फ 3 बजे तक दुकानों के खोले रखने की इजाजत है, वहीं रविवार को बंदी जारी रहेगी। यह आदेश शॉपिंग मॉल्स पर भी लागू होगा। वहीं नए आदेश के मुताबिक सभी पब्लिक गार्डेन, प्लेग्राउंड वॉकिंग, जॉगिंग और साइकलिंग के लिए खोले जा सकते हैं। सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर पूरी क्षमता के साथ काम कर कते हैं।

काम की समयावधि ऐसी तय की जाए, जिससे भीड़ से बचा जा सके। जहां वर्क फ्रॉम होम के जरिए काम हो सकता है, वहां इसे जारी रहने दिया जाए। सभी कृषि कार्य, सिविल वर्क, इंडस्ट्रियल एक्टिविटी, ट्रांसपोर्ट पूरी क्षमता के साथ जारी रखा जा सकता है। जिम, योग सेंटर, हेयर कटिंग सलून, स्पा और ब्यूटी पार्लर सलून 50 फीसदी क्षमता के साथ रात 8 बजे तक खुल सकेंगे।