कोरोना: महाराष्ट्र टास्क फोर्स का दावा, दो से चार हफ़्तों में हो सकती है तीसरी लहर की एंट्री

Mohit
Published on:
Corona

कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल, महाराष्ट्र में अगले दो से चार हफ्ते में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है. इसकी चेतावनी कोरोना के लिए बने स्टेट टास्क फोर्स ने दी है. टास्क ने कहा कि “तीसरी लहर का बच्चों पर खास असर नहीं पड़ेगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में एक बैठक में यह अनुमान लगाए गए.”

टास्क फोर्स ने बताया कि “तीसरी लहर में कुल मामलों की संख्या दूसरी लहर में एक्टिव केस के साथ दोगुनी हो सकती है. फोर्स का मानना है कि एक्टिव केस की संख्या 8 लाख तक पहुंच सकती है.यह भी आशंका है कि 10% मामले बच्चों या युवा वयस्कों से जुड़े हो सकते हैं.”

टास्क फोर्स के सदस्य डॉ शशांक जोशी ने कोविड प्रोटोकॉल के पालन पर जोर देते हुए कहा कि “राज्य को ब्रिटेन जैसी ही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है जहां दूसरी लहर के कम होने के चार सप्ताह के भीतर तीसरी लहर आ गई. निम्न मध्यम वर्ग इस लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित होगा क्योंकि वे पहले दो तरंगों में वायरस से बचे या उनमें एंटीबॉडीज कम हो गए.”