महाराष्ट्र : कोविड सेंटर में नहीं मिल रहा था खाना, धरने पर बैठे मरीज!

Mohit
Published on:

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार तेज होता जा रहा है. यहां हर दिन के नए मामले कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के शेगांव से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल यहां कोरोना से संक्रमित मरीज कोविड केयर सेंटर के बाहर धरना प्रदर्शन बैठ गए हैं. मरीजों का आरोप है कि उन्हें दोपहर दो बजे तक खाना नहीं मिल रहा था, जिसकी वजह से वो सेंटर के परिसर में आकर धरना प्रदर्शन करने लगे.

बुलढाणा जिला के अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि “मुझे बताया गया था कि खाना बनाने वाले के सिलिंडर ने काम करना बंद कर दिया था, जिस वजह से खाना देने में देरी हुई. हीं एक बार फिर आज राज्य में 15 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं मुंबई में 1,646 नए मामले सामने आए हैं. दूसरी ओर दिल्ली भी कोरोना के रेडार पर आ गई है. वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल में पिछले दो महीने में पहली बार 600 से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं.

दसरी ओर नागपुर के बाद अब अकोला में भी संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. यह लॉकडाउन आज रात आठ बजे से लागू होगा और सोमवार यानी 15 मार्च तक सुबह आठ बजे तक रहेगा। लॉकडाउन के समय सिर्फ कुछ ज़रूरी सेवाओं के लिए छूट रहेगी।