महाराष्ट्र: पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ FIR दर्ज, CBI ने शुरू की छानबीन!

Share on:

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई ने आज यानी शनिवार को एफआईआर दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार, देशमुख के अलावा और अन्य कई अज्ञात लोगों पर पूर्व सीपी परमबीर सिंह के आरोप के मामले में केस दर्ज किया गया है. सीबीआई कई जगहों पर तलाशी भी ले रही है. सीबीआई जिन जगहों पर तलाशी ले रही है, उनमें देशमुख का आवास भी शामिल है. देशमुख पर भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया गया है.

इससे पहले सीबीआई ने जांच के तहत देशमुख से पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था. सीबीआई ने उनके दो पीए का भी बयान दर्ज किया था. सीबीआई ने परमबीर सिंह का भी बयान दर्ज किया था. इसके अलावा सीबीआई ने गिरफ्तार किए गए पुुलिसकर्मी सचिन वाजे से भी पूछताछ की थी. सचिन वाजे को एनआईए ने कथित तौर पर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक से लदी गाड़ी पार्क करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.