महाराष्ट्र: पूर्व गृहमंत्री के बाद अब शिवसेना सांसद के घर ED का छापा

Share on:

मुंबई। छापेमारी का सिलसिला अब बढ़ता ही जा रहा है। वहीं बीते दिन ED ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर छापा मारा था। जिसके बाद आज शिवसेना सांसद भावना गवली पाटिल (Bhavana Gawali Patil) के घर और दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। बता दें कि, छापा यवतमाल स्थित भावना गवली के घर और दफ्तर समेत 6 से 7 ठिकानों पर मारा गया है। वहीं महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के मामले में भी कई ठिकानों पर ED ने आज भी दबिश दी।

Also Read: तालिबानी नेता का इंटरव्यू करना इस एंकर को पड़ा भारी! छोड़ना पड़ा अफगानिस्तान

आपको बता दें कि, भावना गवली पाटिल यवतमाल से शिवसेना सांसद हैं। ED ने ये छापेमारी 72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े मामले पर की है। बताया जा रहा है कि इस मामले में ED ने भावना गवली के घर और दफ्तर समेत कई ठिकानों पर छापा मारा है। भावना गवली शिवसेना की कद्दावर नेताओं में से एक हैं। वो लगातार पिछले 5 लोकसभा चुनाव जीतते आ रहीं हैं। दरअसल, भावना पहली बार 1999 में लोकसभा सांसद चुनी गई थीं। इसके बाद साल 2004, 2009, 2014 और 2019 में भी उन्होंने चुनाव जीता।

महाराष्ट्र: पूर्व गृहमंत्री के बाद अब शिवसेना सांसद के घर ED का छापा
महाराष्ट्र: पूर्व गृहमंत्री के बाद अब शिवसेना सांसद के घर ED का छापा

गौरतलब है कि, भावना गवली के अलावा ED की अनिल देशमुख के मामले में भी छापेमारी अभी भी जारी है। ये छापेमारी मुंबई के एक ठिकाने समेत तीन अलग-अलग ठिकानों पर चल रही है। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि, बीते दिन यानी रविवार को ही ED ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता अनिल पराब (Anil Parab) और अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में समन भेजा है। साथ ही उनसे मंगलवार को पूछताछ की जाएगी।