महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Share on:

नई दिल्ली: देशभर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में अब तक कोरोना के मामले 79 लाख के पार हो गए है। वहीं अब कोरोना की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। क्योंकि अभी हाल ही में महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री अजित पवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के माध्यम से सभी को दी है।

https://twitter.com/AjitPawarSpeaks/status/1320609117472370688

आपको बता दे, उनकी कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से बताया कि मेरा कोरोना टेस्‍ट सकारात्मक है और मेरा स्वास्थ्य अच्‍छा है। एहतियात के तौर पर डॉक्टर की सलाह पर मुझे ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

https://twitter.com/AjitPawarSpeaks/status/1320609119082983425

वहीं उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि राज्य के नागरिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अनुरोध किया जाता है कि चिंता का कोई कारण नहीं है। मेरा स्वास्थ्य अच्‍छा है। थोड़े समय के आराम के बाद मैं जल्द ही आपके साथ काम करूंगा। इससे पहले महाराष्ट्र के विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने भी इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी थी।