महाराष्ट्र सरकार ने 31 जनवरी तक बढ़ाया लॉकडाउन, पहले से जारी है नाईट कर्फ्यू

Share on:

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लगे प्रतिबंधों को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं राज्य सरकार ने लोगो से अपील करते हुए नए साल को घर से मानाने की एवं बाहर न जाने का जाने की अपील की है। महाराष्ट्र सरकार के सर्कुलर में लोगो से अपने घरों में ही सामान्य तरीके से नए साल का स्वागत करने और समुद्रतट, उद्यान, सड़कों पर जाने से बचने की अपील की गई है।

महाराष्ट्र सरकार के सर्कुलर में छोटे बच्चो और बड़े बुजुर्गो को ध्यान में रखते हुए इस महामारी के बीच नया साल मनाने के लिए घर से बाहर नहीं जाने का आग्रह किया है। आपको बता दे कि नए साल पर मुंबई के मरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ इंडिया, गिरगांव और जुहू में लोगो का बड़ा हुजूम इकट्टा होता है।

https://twitter.com/ANI/status/1344171915200479232?s=20

सरकार की तरफ से जारी सेक्युलर की एडवाइजरी

  • कोरोना के हालात को देखते लोगो से अपील की जाती है कि नए साल का स्वगत लोग घर बैठे करें, हो सके तो घरों से बाहर ना निकले अपने घरों में रहकर नए साल का स्वागत सादगी से करें।
  • 31 दिसंबर के दिन नागरिक समुद्र तट, उद्यान, विशेष रूप से मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन लाइन्स, गिरगांव चौपाटी, जुहू चौपाटी साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर इकठा होकर भीड़ करने से बचें।
  • सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी का सकती से पालन करें साथ ही मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करें।
  • खास कर बड़े बुजुर्ग (60) और बच्चें (10) घर से बाहर जाने से परहेज करें।
  • 31 दिसंबर को किसी भी तरह के धार्मिक या सांकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन न करें।
  • नए साल के पहले दिन भक्त भारी संख्या में धर्मिक स्थलों पर दर्शन करने पहुंचते हैं। इस साल ऐसा करने से बचें. नए साल में आतिशबाजी ना करें। नियमों का सख्ती से पालन करें।
  • नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
  • नाईट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।
  • बता दें कि नए वर्ष के दिन होटल्स, रेस्टोरेंट, पब्स को 11 बजे तक ही खुले रहने की मंजूरी मिली है।
  • 11 बजे के बाद के बाद होटल्स, रेस्टोरेंट इत्यादि जगह नियमों को ताक पर रखते हुए खुली पाई जाएमगी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।