महाराष्ट्र: ओमिक्रॉन के कहर के बीच कोरोना का विस्फोट, स्कूल के 16 छात्र हुए संक्रमित

Mohit
Published on:

नवी मुंबई: महाराष्ट्र के नवी मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक स्कूल में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है. जानकारी के अनुसार, करीब 8वीं से 12वीं कक्षा के 16 बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए है. बताया जा रहा है कि इस स्कूल में करीब 500 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं.

आपकी जानकारी क लिए बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के नए आठ मामले मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि, “आज आई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में ओमिक्रॉन का शिकार 8 नए मरीज मिले हैं. इनमें से 6 मरीज पुणे, 1 मुंबई और एक 1 कल्याण डोंबिवली से है.”

दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है. दरअसल, यूपी के गाजियाबाद में कोरोना के नए वेरिएंट के दो नए मामले सामने आए हैं.

जानकारी के अनुसार, इसकी पुष्टि गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी बुजुर्ग दंपति की जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में हुई है. दंपति महाराष्ट्र से घूम कर गाजियाबाद लौटे थे. वहीं, गाजियाबाद के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने कहा कि, “स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा था, जिसमें ओमिक्रॉन का पता चला है. हालांकि दोनों की 15 दिसंबर को दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.”