महाराष्ट्र: वाशिम में फूटा कोरोना का बम, एक ही हॉस्टल के 190 छात्र पॉजिटिव

Ayushi
Published on:
corona cases

देश की कई राज्यों में कोरोना एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं महाराष्ट्र में इसका सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है। अभी हाल ही में महाराष्ट्र में कोरोना का विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि वाशिम जिले के एक स्कूल के हॉस्टल में 190 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दरअसल, ये सभी बच्चे हॉस्टल में रहते थे। वो सोड़ तहसील के ग्राम देगांव स्थित आश्रम शाला में छात्र पढ़ने के अलावा यहीं पर स्थित हॉस्टल में रहते हैं। ये सभी अमरावती से आए हैं।

जानकारी के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहार की शुरुआत अमरावती जिले से हुई है। जहां 1 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। दरअसल, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8,807 नए मरीज सामने आए है। ये अब अक्टूबर के बाद का सबसे ज्यादा अकड़ा है। वहीं बीते 24 घंटे में 80 मरीजों की मौत हो गई है। बता दे, महाराष्ट्र में कोरोना के नए स्ट्रेन सामने आने से हड़कंप मचा है।

इसके अलावा महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां करीब 11 जिले हैं, जिनमें से 5 अमरावती डिविजन के तहत आते हैं, जबकि नागपुर डिविजन में 6 जिले हैं। इसके अलावा साईं बाबा मंदिर को भी एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। कोरोना मामलो को लेकर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पिछले दिनों बताया था कि सूबे में अगले 8 दिन अहम रहने वाले हैं। वहीं अगर मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो फिर पूरे राज्य में ही लॉकडाउन वापस आ सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह आम लोगों पर ही है कि वे सावधानी बरतें और लॉकडाउन जैसी स्थिति से बचें।