महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज शिवसेना के नेताओं के आपात बैठक बुलाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में मुंबई के सभी प्रमुख विभागों के नेताओं को बुलाया गया है। यह बैठक आज ढाई बजे से वर्षा बंगले पर होगी। दरअसल शिवसेना के मुखपत्र सामना में शनिवार को छपे लेख के चलते राजनीतिक हलकों में ये चर्चा तेज हो गई हो गई थी कि अब महाराष्ट्र के गठबंधन की सरकार में अनबन हो रही है।
शनिवार को छपे इस लेख में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के लिए सवाल उठाये गए थे। इस लेख से यह बात साफ़ जाहिर हो रही है कि शिवसेना, कांग्रेस और NCP नीत महा विकास अघाड़ी सरकार में अब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहीं बीजेपी सरकार शुरु से ही लगातार महा विकास अघाड़ी सरकार को अस्थाई बताती रही है। वहीं समय समय पर गठबंधन में शामिल पार्टियों बयान सामने आने पर बीजेपी के इस दावे को और भी बल मिलता है।
आपको बता दे कि संजय राउत ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को लेकर अपनी सलाह दी थी, जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम खान ने संजय को करारा जवाब देते हुए कहा था कि “जो पार्टी UPA में शामिल तक नहीं है उस पार्टी का प्रवक्ता हमारी नेता सोनिया गांधी के नेतृत्व को बदलने की सलाह दे रहा है। हमने सिर्फ BJP को रोकने के लिए शिवसेना को समर्थन दिया है. ये बात याद रहे।”