महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां आज यानी शुक्रवार को महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में करीब छह नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. गढ़चिरौली के डीआईजी संदीप पाटिल ने बताया कि “एटापल्ली के वन क्षेत्र में जारी ऑपरेशन में कम से कम 13 नक्सलियों को मार गिराया गया है. मुठभेड़ भोर के समय हुई. जंगल में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में जानने के बाद हमने एक दिन पहले ही अभियान शुरू कर दिया था. तलाशी अभी भी जारी है.”
ख़बरों के अनुसार, कसानसूर दलम के माओवादी तेंदूपत्ता ठेके को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक करने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस को इसकी जानकारी लगी. माओवादियों ने ग्रामीणों से मुलाकात की थी और भोर में जल्दी बाहर निकलने वाले थे, लेकिन गढ़चिरौली और अहेरी के प्रणहिता मुख्यालय से कमांडो ने उनके शिविर पर हमला बोल दिया.