Mahakal Temple : महाशिवरात्रि से पहले एक्शन में उज्जैन प्रशासन, हटाई गई मांस मटन की दुकानें

Pinal Patidar
Updated on:

Mahakal Temple: महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां (mahashivaratri preparations in ujjain) शुरू हो गई हैं। मंदिर समिति ने महापर्व पर दर्शन व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार कर लिया है। महाकाल लोक के द्वितीय चरण और शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने नवागत कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे, जहां उन्होंने निर्माण कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही 18 फरवरी को आयोजित हो रहे शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए महाकाल लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्य तेज गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। साथ ही अब प्रशासन ने एक और बड़ा कदम उठाया है।

Also Read – BBC के ऑफिस में इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी, कांग्रेस ने बताया अघोषित आपातकाल

 

mahashivaratri पर उज्जैन में नहीं होगी मांस की बिक्री

दरअसल, महाशिवरात्रि पर उज्जैन में मांस की बिक्री नहीं होगी। इसके लिए नगर निगम में पार्षद गब्बर भाटी ने महाकाल मंदिर इलाके में चलने वाली मटन और मांस की दुकान बंद कराने की मांग सदन में की थी। आज नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिया।अतिक्रमण हटाए जाने से पहले नगर निगम गैंग द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की मुनादी भी की गई कि जिन दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर तक अतिक्रमण किया गया है, वे तत्काल अपना अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा नगर निगम द्वारा सामान जप्ती की कार्रवाई की जाएगी। मुनादी के बाद जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों का अतिक्रमण नहीं हटाया, ऐसे दुकानदारों पर अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए सामान जप्त किया गया।

अतिक्रमण हटाने नगर निगम और पुलिस ने की कार्रवाई

चंद्रशेखर निगम डिप्टी कमिश्नर नगर निगम उज्जैन ने बताया कि दौलतगंज, तोपखाना, महाकाल चौराहा और बेगम बाग में मटन और चिकन की दुकानें हैं। मटन-चिकन को बाहर टांग कर रखते थे। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था आहत होती है। इस इलाके में इतना ट्रैफिक जाम रहता है। लोगों को निकलने में दिक्कत आती है। जब से महाकाल लोक बना है, तब से भीड़ अधिक बढ़ रही है। इसी वजह से लोगों को 15 दिन से एनाउंसमेंट के जरिए सूचित किया जा रहा था कि अपने अतिक्रमण हटा लें। लोग सुनने के लिए तैयार नहीं थे। इसी कारण आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।

Also Read – Gadar 2 का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज, एक दूजे के प्यार में डूबे दिखे तारा सिंह और सकीना