महाकाल मंदिर के पुजारी की कोरोना से मौत, 11 दिन तक चलेगा महामृत्युंजय जाप

Ayushi
Published on:

उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के पुजारी चंद्र मोहन की कोरोना से मौत। अभी भी महाकाल मंदिर के दो अन्य पुजारी अस्पतालों में भर्ती। कोरोना से बचाव के लिए महाकाल प्रबध समिति द्वारा महारुद्राभिषेक व महामृत्युंजय जाप करवाया जा रहा है जो 11 दिन तक चलता रहेगा। महाकाल मंदिर के पुजारियों व पुरोहित में शोक की लहर शाह गई। अभिषेक के दौरान पुजारी पुरोहितों ने 2 मिंट के लिए मौन रह कर श्रदांजलि दी।