महाकाल मंदिर में बना लड्डू बिक्री का रिकॉर्ड, दो दिन में श्रद्धालुओं ने खरीदे 55 लाख के लड्डू

Share on:

उज्जैन : श्रावण मास के शुरुआती दो दिनों में ही महाकाल मंदिर में भगवान महाकाल के लड्डू प्रसाद की बिक्री रिकॉर्ड तोड़ रही है। देशभर से आए श्रद्धालुओं ने रविवार (गुरु पूर्णिमा) और सोमवार (श्रावण मास का पहला सोमवार) को 55 लाख रुपये से अधिक के लड्डू प्रसाद खरीदे।

बता दें कि, रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 53 क्विंटल लड्डू प्रसाद बिका। श्रावण मास के पहले सोमवार को 63 क्विंटल लड्डू प्रसाद बिका। इन दो दिनों में हुई लड्डू प्रसाद की कुल बिक्री 55 लाख 44 हजार 550 रुपये रही। महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद 400 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाता है।

श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन अतिरिक्त लड्डू प्रसाद का निर्माण करवा रहा है। श्रावण मास में महाकाल मंदिर में लड्डू प्रसाद की बिक्री में भारी वृद्धि देखी जा रही है। देशभर से आने वाले श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के साथ ही लड्डू प्रसाद ग्रहण करना भी अपना सौभाग्य मानते हैं। मंदिर समिति श्रद्धालुओं को सुविधा से लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।

महाकाल मंदिर समिति द्वारा बेचे जाने वाले लड्डू प्रसाद को “सेफ भोग पैलेस” का खिताब भी मिल चुका है। लड्डू प्रसाद 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम, और 1 किलो के पैक में उपलब्ध है। ग्राम चिंतामन स्थित वैदिक शोध संस्थान परिसर में बनी निर्माण इकाई में लड्डू प्रसाद बनाया जाता है।