Mahakal Temple : दिल्ली के श्रद्धालु ने महाकालेश्वर मंदिर में दान की वैन, कर्नाटक के श्रद्धालु ने 2 लाख की राशि

Deepak Meena
Published on:

Mahakal Temple Ujjain : 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल जो कि मध्य प्रदेश के उज्जैन नगरी में विराजमान है, जिनके दर्शन करने के लिए दुनिया भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इनमें कई श्रद्धालु ऐसे भी होते हैं, जो कि आस्था और अपनी मनोकामना पूर्ण होने के बाद बाबा महाकाल की चरण में चढ़ावा भी चढ़ाते हैं।

हाल ही में दिल्ली के श्रद्धालुओं द्वारा बाबा के दरबार में वैन दी गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए महाकालेश्वर मंदिर की जनसंपर्क प्रभारी गोरी जोशी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में नई दिल्ली के विशाल गुप्ता व खंडेलवाल आनंद परिवार द्वारा एक मारुति ओमनी वैन श्री महाकालेश्वर भगवान के चरणों मे अर्पित की।

बता दें कि, आए दिन बाबा की शरण में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं इनमें कई श्रद्धालु ऐसे भी होते हैं जो बाबा के चरणों में चढ़ावा चढ़ा कर जाते हैं। पिछले दिनों भी श्रद्धालुओं द्वारा बाबा के चरणों में सोने चांदी के जेवरात चढ़ाए गए थे। सोमवार को बाबा महाकाल के दरबार में मारुति वैन के अलावा कर्नाटक के चिक्क़ाबल्लापुर निवासी एसए नवीन द्वारा दो लाख रूपए की नगद राशि मंदिर प्रबंध समिति को दान में दी।