उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर जहां रोजाना हजारों की संख्या में भक्त आते हैं, इन भक्तों में बहुत से ऐसे होते हैं जो बाबा महाकाल को चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। इतना ही नहीं कई भक्त भगवान को आभूषण भी चढ़ाते है।
ऐसे में महाकालेश्वर मंदिर के जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, महाकालेश्वर मंदिर में पिछले 10 महीनों में 130 करोड़ रुपए से अधिक का दान प्राप्त हुआ है। यह पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से अधिक है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार, 1 जनवरी 2024 से 10 फरवरी 2024 तक 1 करोड़ 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन किए। शीघ्र दर्शन, लड्डू प्रसाद और दान से मंदिर को भारी आय हुई है।
महाकाल महालोक बनने के बाद मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पहले शनिवार, रविवार, सोमवार और पर्व के दिन छोड़कर रोजाना 15 से 20 हजार श्रद्धालु पहुंचते थे। महाकाल महालोक बनने के बाद यह संख्या चार गुना से ज्यादा बढ़ गई है।
मंदिर में इतनी भारी मात्रा में दान आने के कारण मंदिर प्रशासन को नकदी गिनने में भी परेशानी हो रही है। मशीनें भी इतनी बड़ी मात्रा में नकदी गिनने में विफल हो रही हैं। बता दें कि, महाकालेश्वर मंदिर देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक है। यह हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है।