Mahakaal Lok : प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी हुई शुरू, इंदौर नगर निगम से भी दर्जनों सफाई वाहन लगे कार्य में, 11 अक्टूबर को होना है उद्धघाटन

pallavi_sharma
Published on:

मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में आगामी 11 अक्टूबर 2022 को विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बन रहे उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर उज्जैन में उपस्थित रहने वाले हैं, अपने हाथों से इस ‘महाकाल कॉरिडोर’ का शुभारम्भ करने जा रहे हैं। उज्जैन में 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह के लिए इंदौर जिले में भी व्यापक तैयारियां जारी है।

महाकाल लोक कॉरिडोर के पहले चरण की लागत 350 करोड़ है। इसके अंतर्गत महाकाल कॉरिडोर, फेसिलिटी सेंटर, सरफेस पार्किंग और महाकाल द्वार का निर्माण कराया जा रहा है‌। इसके साथ ही महाकालेश्वर वाटिका, महाकालेश्वर पथ, शिव अवतार वाटिका, रूद्र सागर तट विकास, नूतन विद्यालय परिसर, गणेश विद्यालय परिसर,पार्किंग,धर्मशाला और प्रवचन हॉल का विकास और पुनरुद्धार कार्य भी सम्पन्न होगा।

इंदौर निगम के सफाई वाहन जुटे सफाई में

इसी कड़ी में इंदौर नगर निगम से दर्जनों सफाई वाहनों का उज्जैन की सड़कों पर सफाई के लिए तैनात कर दिया है प्रधानमंत्री के द्वारा महाकाल लोक के लोकार्पण से पहले इंदौर से शौचालय सफाई वाहनों ने उज्जैन की सड़कों पर काम करना शुरू कर दिया है, सांवेर से लेकर उज्जैन के बीच विशेष सफाई अभियान शुरू होते ही वहां वाहनों का जमावड़ा लग गया है, उज्जैन में प्रवेश के ठीक पहले बने विशाल गेट से लेकर आगे महाकाल लोग तक के रास्ते पर स्वचालित सफाई वाहन काम में जुटेलगभग दो दर्जन ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन उज्जैन की विभिन्न सड़कों पर सफाई के कार्य में लग गई है

11 अक्टूबर को संपूर्ण उज्जैन जिले में स्थानीय अवकाश

समारोह भव्य और ऐतिहासिक होगा, जिसमें उज्जैन सहित पूरे प्रदेश को आमंत्रित किया जा रहा है। समारोह का प्रथम आमंत्रण मंगलवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव, महापौर मुकेश टटवाल ने भगवान श्री चिंतामन गणेश को दिया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन धर्म, कला, साहित्य एवं संस्कृति से जुड़ी गतिवधियां शहर में होंगी। इधर कलेक्टर आशीष सिंह ने 11 अक्टूबर को संपूर्ण उज्जैन जिले में स्थानीय अवकाश की घोषणा कर दी है।