गाने में गालियों के साथ महादेव का भी नाम, पुजारी महासंघ ने जाहिर की आपत्ति, कहा- सनातन धर्म के लिए एक कानून बनाएं

Meghraj
Published on:

यूट्यूब पर एक एल्बम रैप सॉन्ग ‘गलत काम करे…’ में महादेव के नाम के साथ आपत्तिजनक और अपशब्दों का उपयोग किया गया है। जिसको लेकर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और पुजारी महासंघ ने आपत्ति जताई है। इस गानें में कई तरह के आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, वहीं बीच में महादेव का नाम भी लिया गया है।

अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने इस गाने की आलोचना करते हुए इस गाने में से महादेव का नाम तुरंत हटाने को कहा है। इसके साथ ही, पुजारियों ने इस गाने पर पर बैन लगाने की मांग की है। अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के प्रदेश सचिव रुपेश मेहता ने कहा है कि बार-बार हिंदू धर्म के ऊपर अश्लील गाने और फिल्म की बातें सामने आती हैं। देवी-देवताओं के नाम पर फिल्म और गाने में अश्लीलता दिखाई जा रही है।

महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म पर अश्लील टिप्पणियां की जा रही है। उन्होंने यह गाना लिखने वाले राइटर और सिंगर को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे तुरंत माफी मांगे। गाने से महादेव का नाम हटाएं। वरना विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। महेश शर्मा ने आगे कहा कि जब-जब सनातन धर्म के देवी-देवताओं का नाम अश्लीलता के साथ पिक्चरों में दिखाया जाएगा, हमारा विरोध रहेगा।

उन्होंने कहा ‘भगवान के नाम के साथ अश्लील गाने बनाए जाएंगे, हम विरोध करते रहेंगे। प्रधानमंत्री से मांग है कि सनातन धर्म के लिए भी एक कानून बनाएं, जिससे इस तरह की बातें रोकी जा सकें। सजा का प्रावधान हो। ऐसे गायकों और फिल्म बनाने वालों को सजा मिल सके।’