महादेव, अशोक, हंस ट्रैवल्स की रिंग रोड, विजयनगर से आठ बस ट्रेचिंग ग्राउंड भेजी

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा नगर निगम की टीम के साथ यातायात पुलिस के माध्यम से शहर किनारे फुटपाथ व सड़क पर वाहन खड़े कर यातायात बाधित करने वालो के विरूद्ध उपायुक्त लता अग्रवाल को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। आयुक्त पाल के निर्देश के क्रम में उपायुक्त लता अग्रवाल द्वारा निगम की यातायात विभाग की टीम व यातायात पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, रिंग रोड भमोरी एवं विजयनगर मे बसे खडीकर समानांतर बस स्टेण्ड रोड पर ही बनाकर यात्रियो को बसो में उतारा व बैठाया जाता था।

जिसके कारण ट्रैफिक बहुत बढ़ जाता था तथा नागरिको को परेशानी होती थी, साथ ही यातायात बाधित करने तथा नो पार्किंग क्षेत्र में उपरोक्त रिंग रोड, भमोरी एवं विजयनगर क्षेत्र में सडक किनारे व फुटपाथ पर खडी बसो पर कार्यवाही करते हुए, 8 बसे जप्त कर टेªचिंग ग्राउण्ड भिजवाई गई। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, रिमूव्हल सहायक बबलू कल्याणे व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निगम व यातायात पुलिस के सहयोग से शहर के यातायात को व्यस्थित करने के उददेश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रो में लगातार मुहिम चलाकर सड़क किनारे व फुटपाथ पर बेतरतीब वाहन खडे करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।