भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट की ओर से नगर निगम के बजट सेशन में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी को सुझाव दिए गएl संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि इंदौर को देश का पहला डिजिटल शहर एवं सोलर सिटी के रूप में स्टार्टअप के माध्यम से विकसित किया जा सकता है आज इंदौर पूरे विश्व में स्वच्छ शहर के रूप में भारत में अपनी अलग पहचान बना चुका है प्रवासी भारतीय भी यहां इन्वेस्टमेंट के इच्छुक हैं।
नगर निगम यदि कोई वेंचर फंड बनाता है तो उसे धन की कमी नहीं होगी यहां के विभिन्न शैक्षणिक एवं व्यापारिक तथा औद्योगिक संस्थानों को साथ में लाकर
इंदौर के सभी क्षेत्रों में मिलेट की मंडियां स्थापित की जाए जिससे की नगरवासी ज्यादा से ज्यादा मिलेट के उत्पादों को खरीद कर स्वस्थ बने और नगर निगम की आय का माध्यम बने। जवाहर मार्ग पर एलिवेटेड ब्रिज बनाया जाए जिसे पूर्वी और पश्चिमी इंदौर का ट्रैफिक का दबाव बहुत हद तक कम हो जाएगा।
कान्ह नदी की सफाई के बाद उसमें सिटी के अंदर रिवर साइड कॉरिडोर पर वाटर ट्रांसपोर्ट व्यवस्था और परिवहन व्यवस्था चालू की जाए जिससे नगर निगम को आए होगी। वन सिटी वन टैक्स का प्रावधान हो नागरिकों से अलग-अलग करारोपण ना करके एक ही कर के माध्यम से सभी करों की वसूली हो। जिनके पास बड़ी प्रॉपर्टी है उनसे ज्यादा टैक्स लिया जाए छोटे व्यापारियों एवं रेहडी वालों को कम टैक्स देना पड़े। ट्राफिक सुचारू करने के लिए हमारी संस्था के साथ व्यापारिक एवं औद्योगिक क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जाए। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में सुरेंद्र डाकलिया मनीष बिसानी राजेश अग्रवाल नरेश मुदरे विक्रम बडनेरा अभिषेक सिंह सोमेश सोनी एवं आदित्य रघुवंशी शामिल हुए।