मध्यप्रदेश के किसान मनोज पाटीदार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री को बताये नए बिल के फायदे

Shivani Rathore
Published on:

देश भर में चल रहे रहे किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी ने अपना किसान सम्मेलन की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 6 करोड़ किसानों को एक साथ आज नए कृषि बिल के फायदे के बारे में बातएंगे। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज प्रदेश के किसान भाई किसान श्री मनोज पाटीदार से चर्चा किया। और पीएम मोदी को नए कृषि बिल से हुए अपने फायदे के बारे में बताया।

किसान मनोज पाटीदार ने पीएम मोदी ने चर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने इस बार अपनी फसल ITC को बेची है और ज़्यादा दाम प्राप्त किए हैं। इसके बाद में प्रधानमंत्री ने पाटीदार से सवाल करते हुए पूछा कि “क्या निजी कंपनी मिट्टी कंकड़ के बहाने किसानों को परेशान तो नहीं करते हैं”, इसके जवाब में पाटीदार ने कहा कि उनकी उपज उनकी नज़रों के सामने ही तुली है और उन्हें कोई दिक़्क़त नहीं आयी। बाद में उन्होंने पीएम मोदी को किसान सम्मान निधि से लाभ का भी ज़िक्र किया।

https://www.instagram.com/p/CJNmxOClVWJ/?igshid=1x87drahiunr4

मनोज पाटीदार ने पीएम मोदी को बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत राशि सीधे उनके खाते में निर्धारित समय पर प्राप्त हो गई है।इस पूरे वार्तालाप में प्रधानमंत्री ने काफी रुचि दिखाई। किसान द्वारा प्रधानमंत्री को बतया गया कि उन्होंने श्री आठवले के आश्रम से खेती की शिक्षा प्राप्त की है। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या वे अहमदाबाद में रहे हैं। श्री पाटीदार ने बताया कि हाँ उन्होंने अहमदाबाद में रह कर भी इस संबंध में शिक्षा प्राप्त की है। किसान श्री मनोज पाटीदार द्वारा यह अवगत कराए जाने पर कि उनके परिजन भी यहाँ बैठे हैं प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दोनों हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार भी किया।