एशियन पैरा गेम्स में भारत का नेतृत्व करेगी मध्य प्रदेश की Charvi Mehta

Suruchi
Published on:

दिनांक 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के मध्य खेली जाने वाली 4th एशियन पैरा गेम्स 2023 में चार्वी मेहता को भारतीय महिला शतरंज टीम का नेतृत्व मिला है। हांगझू ,चीन में खेली जाने वाली इस स्पर्धा के लिए भारतीय महिला एवं पुरुष टीम में 6 खिलाडियों का चयन किया गया है। महिला टीम में मध्य प्रदेश की चार्वी मेहता के अतिरिक्त तमिलनाडु की राजू प्रेमा कनिश्री एवं शेरोंन रचेल अभय तथा पुरुष टीम में महाराष्ट्र के शशिकांत कुटवाल एवं आंध्रप्रदेश के अक्की सेट्टी एवं अरिगल नवीन कुमार का चयन किया गया है। IM अक्षत खम्परिया के अनुसार चैंपियनशिप विश्व शतरंज महासंघ के नियमानुसार स्विस पद्धति से व्यक्तिगत एवं सामूहिक वर्ग में शतरंज की दोनों विधाओं क्लासिकल एवं रैपिड श्रेणी में आयोजित की जाएगी।

आल इंदौर चेस एसोसिएशन के अनिल फतेहचंदानी के अनुसार चार्वी मेहता ने जाने के पूर्व स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया एवं पैरालंपिक समिति ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में चैस फेडरेशन ऑफ़ फिजिकली डिसेबल्ड द्वारा चेन्नई में 5 से 14 अक्टूबर तक आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया था।

डॉ सुनील सोमानी ने बताया कि तुमकुर, कर्नाटक में आयोजित 3 री नेशनल फिजिकली चैलेंज्ड चैस चैंपियनशिप में महिला वर्ग में सर्वाधिक राउंड जीतकर चार्वी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक डॉ. गंगाधर परमेश्वर एवं तुमकुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एम. वेंकटरेश्वरलू ने इस अवसर पर ट्रॉफी एवं स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया। उक्त चैंपियनशिप के परिणाम के आधार पर चीन में आयोजित एशियन गेम्स के लिए भारतीय शतरंज टीम का चयन किया गया।

चार्वी मेहता केंद्रीय विद्यालय, उज्जैन में कक्षा आठवीं में अध्यनरत है। विक्रम एवं विश्वामित्र अवॉर्ड से अलंकृत इंटरनेशनल मल्लखंब एवं योग अंपायर डॉ. आशीष मेहता एवं इंजीनियर श्रीमती तरूश्री मेहता की सुपुत्री ने मध्य प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन किया है।मुक्तेश सिंह और अचल चौधरी ने चीन में खेली जाने वाली इस स्पर्धा के लिए चार्वी को शुभकामनाएं दी है।