आज कट्ठीवाड़ा पहुंचे मप्र की भगोरिया यात्रा, दो राज्यों की संस्कृति के करेंगे दर्शन

Ayushi
Updated on:

इंदौर: स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश की दो दिवसीय भगोरिया यात्रा ‘कैमरे की नज़र से’आज अलीराजपुर जिले के सुदूर अंचल कट्ठीवाड़ा में रहेगी। गुजरात के सीमावर्ती इलाके में आयोजित इस भगोरिया पर्व में दो राज्यों की संस्कृति के दर्शन होते हैं। स्टेट प्रेस क्लब,मप्र के इस दल में 100 से ज़्यादा फोटो-वीडियो जर्नलिस्ट भाग ले रहे हैं। भगोरिया आदिवासी समाज का प्रमुख पर्व है जिसमें आदिवासी समाज की संस्कृति को देखने-समझने का अवसर मिलता है। स्टेट प्रेस क्लब, मप्र प्रतिवर्ष मीडियाकर्मियों के लिए इस यात्रा का आयोजन करता हैं।

कल धार जिले के डही में आयोजित भगोरिया पर्व का कवरेज़ किया। यहां जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल और पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने मीडियाकर्मियों का स्वागत किया। इस मौके पर स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल और जिला पत्रकार संघ, धार के अध्यक्ष पंडित छोटू शास्त्री खास तौर पर मौजूद थे। दल ने कुक्षी जिले के आदर्श गांव नवादपुरा का अवलोकन भी किया। यहां के सरपंच महेश पटेल ने गाँव की खासियत के बारे में बताया। यात्रा के दौरान बस और अन्य जगह कोरोना प्रोटोकॉल का ख़ास ख्याल रखा जा रहा है। यात्रा समन्वयक अजय भट्ट और विजय गुंजाल हैं।