भोपाल। विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश में लगातार बड़े नेताओं के दौरे भी चल रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। उनके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी भोपाल दौरे पर आ चुके हैं। कांग्रेस से प्रियंका गांधी भी अपने चुनावी प्रचार का आगाज कर चुकी है। साथ ही आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल भी अभी कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे और अब एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 26 जुलाई को मध्य प्रदेश दौरे पर आने वाले हैं। अमित शाह 26 जुलाई को भोपाल और 30 जुलाई को उज्जैन आ रहे हैं।
सागर में 100 करोड़ रुपये की लागत से सरकार संत रविदास का मंदिर सरकार बना रही है। संत रविदास को केन्द्र में रखकर प्रदेश भर के 53 हजार गांवों में यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा का उद्देश्य गांव में दलित वर्ग के 10 से 12 लाख लोगों तक पहुंचना है। मंदिर का भूमि पूजन 12 अगस्त को होगा। 12 अगस्त को सागर में भगवान रविदास के मंदिर का निर्माण का शिलान्यास होगा। इस मोके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के सागर में आएंगे।
जानकारी के मुताबिक, मंदिर के निर्माण के लिए प्रदेश के पांच अलग-अलग स्थानों से मिट्टी और जल इकट्ठा करने के लिए यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा प्रदेश के 50 जिलों से होकर गुजरेगी। बता दें संत रविदास मंदिर निर्माण यात्रा 25 जुलाई को प्रदेश में पांच स्थान से निकलेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सागर में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास का मंदिर सरकार बना रही है। इसके माध्यम से भाजपा दलित वोटरों को साधने जा रही है।