MP Weather: प्रदेश के कई जिलों में मानसून की वापसी, रीवा संभाग में भारी बारिश की आशंका

bhawna_ghamasan
Published on:

MP Weather: प्रदेश में मानसून के वापसी के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। कई दिनों से कड़क धूप के बाद अब कुछ जिलों में मानसून वापसी की घोषणा हो चुकी है। कई जिलों में बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सीधी में 15 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

वहीं बुधवार को भी रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। इसके चलते मंगलवार को दक्षिण पश्चिम मानसून ने भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोक नगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगरा, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, धार, झाबुआ तथा इंदौर जिले से बापसी कर ली हैं।

दो-तीन दिनों में इंदौर नर्मदा पुरम भोपाल और सागर संभाग के अन्य जिलों से भी मानसून वापसी का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीडी धावले ने बताया कि वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी झारखंड और उसके आसपास बना हुआ है।