मध्यप्रदेश : नगरीय निकाय दो और पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे

Share on:

प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव दो और पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। वहीं मतदान केंद्रों में वीडियो कैमरे लगवाए जाएंगे। साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। जिसके लिए पुलिस बल का पर्याप्त इंतजाम रखा जाएगा। दरअसल, इस बात के निर्देश राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने हाल ही में हुई अपर मुख्य सचिव गृह डॉ.राजेश राजौरा और पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी के साथ बैठक में दिए है।

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता शांतिपूर्ण चुनाव कराना है। निकाय चुनाव दो और पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। इसके हिसाब से लिए पुलिस बल की तैनात की कार्ययोजना बनाई जाए। चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। जितने भी अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र रहेंगे, उन सभी में वीडियो कैमरे लगवाए जाएंगे।

इसके अलावा पुलिस बल के इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। इसके साथ ही बताया गया है कि पहली बार नामांकन-पत्र में गलत जानकारी देने पर छह महीने की सजा और 25 हजार स्र्पये के जुर्माने का प्रविधान रहेगा। निकाय चुनाव में सामान्य के साथ-साथ व्यय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही बैठक में आयोग के सचिव दुर्ग विजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आदर्श कटियार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।