iRAD एप के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश अव्वल

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान श्री डी.सी. सागर ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्रीय स्तर पर IRAD एप के सफल क्रियान्वयन में तमिलनाडु राज्य (प्रविष्टि -8064) को पीछे छोड़ते हुए IRAD एप्लीकेशन पर सड़क दुर्घटनाओं की प्रविष्टियां करने में मध्य प्रदेश 8 हजार 110 प्रविष्ठी कर प्रथम स्थान पर आ गया है।

श्री सागर ने बताया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए समझते कार्यवाही हैं समय पर की जाती रही है। शासन की व्यस्तता के बावजूद आज मध्यप्रदेश पुलिस विभाग भारत में IRAD APP के क्रियान्वयन में सफलतापूर्वक अव्वल स्थान प्राप्त करने में कामयाब हुआ है।

प्रदेश में IRAD APP पर रियल टाइम डाटाबेस प्रविष्टि की शुरुआत मार्च माह में 11 लाइट हाउस डिस्ट्रिक्ट से की गई थी। एक अप्रैल 2021 से प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दिया था। श्री सागर ने इस उपलब्धि के लिए सभी जिलों के अधिकारियों और संबंधित विभागों की एजेंसियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।