बारिश से तरबतर हुआ मध्य प्रदेश, इन जिलों में जारी किया गया रेड अलर्ट

diksha
Published on:

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई इलाकों में मंगलवार से जोरदार बारिश का दौर देखा जा रहा है. बुधवार सुबह 8:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक मध्य प्रदेश में 3 इंच बारिश हो चुकी है.

सबसे ज्यादा बारिश रतलाम में देखी गई इसके अलावा पचमढ़ी, नर्मदापुरम, बैतूल, भोपाल, इंदौर, धार, खंडवा, उज्जैन, सागर, दमोह, खरगोन, जबलपुर, मंडला, खजुराहो, गुना में भी बारिश देखी गई. तेज बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं. बैतूल में तो माचना नदी के पुल के ऊपर पानी चढ़ गया है.

Must Read- इंदौर: जिले में जारी है मानसून का असर, अब तक इतनी वर्षा हुई दर्ज

राजधानी भोपाल में मंगलवार को 6 घंटे में ढाई इंच बारिश हुई. इस बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है. बुधवार को कोलार गेम के दो गेट खोले गए. इंदौर की बात करें तो यहां बीती रात साढ़े 4 इंच बारिश हुई थी. कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया और कारें तिनके की तरह पानी में बहती दिखाई दी. बारिश इतनी जबरदस्त थी कि यशवंत सागर डैम के दो गेट खोलने पड़े. नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे देखते हुए घाटों पर अलर्ट जारी कर दिया है और अगले दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

भारी बारिश के इस अलर्ट में इंदौर नर्मदा पुरम और उज्जैन में गुरुवार सुबह तक अति भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसी के साथ भोपाल, जबलपुर जिलों के साथ डिंडोरी, अनूपपुर और सागर में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, सागर, रीवा, चंबल, ग्वालियर, जबलपुर में गरज चमक के साथ बारिश देखी जाएगी.