Indore News: मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय वुशु चैंपियनशिप में शहर के माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल की शानदार जीत

Rishabh
Published on:

इंदौर दिनांक 11.02.2021 : माउंट लिटेरियन के लिए एक गर्व का क्षण, मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय वुशु स्पर्धा 2021 प्रतियोगिता में भाग लेकर माउन्ट लिट्रा जी स्कूल ने 3 सिल्वर एवं  ब्रांज़ पदक जीतकर विद्यालय को गौरान्वित किया| साथ ही बच्चों ने सीखा कि जीत प्रतियोगिता की गुणवत्ता में होती है न कि अंतिम स्कोर में। माउन्ट लिट्रा ज़ी विद्यालय के 4 छात्रों ने मध्यप्रदेश राज्य वुशू चैम्पियनशिप 2021 में 7 से 10 फरवरी तक जबलपुर में आयोजित प्रतिस्पर्धा में पदक जीते |

इस अवसर पर माउन्ट लिट्रा ज़ी विद्यालय के प्रबंधक  मयंकराज भदौरिया ने कहा – यह अवसर हमारे लिए बहुत ही ख़ुशी का है और इस उपलब्धि के लिए सभी स्कूल स्टाफ बधाई के पात्र है. माउन्ट लिट्रा स्कूल इंदौर हमेशा बच्चो के के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहता है यहाँ हम छात्र की पढाई के साथ साथ उसकी सभी गतिविधियों , खेल कूद आदि सभी पर विशेष ध्यान दिया जाता है .

माउन्ट लिट्रा ज़ी स्कूल के वुशु विजेता जो निम्न आयु वर्ग में खेले हैं:
1.आरती बैरागी कक्षा 6 रजत पदक
2.चिन्मय रावत कक्षा 11 रजत पदक
3.याशिका गौड़ कक्षा 9 रजत पदक
4.लकी गौड़ कक्षा 6 ब्रांज़ पदक जीते
तथा शौर्य जयसवाल और फरहान मंसूरी का प्रदर्शन भी काफी प्रशंसनीय रहा हैं।
इस उपलब्धि पर इंदौर वुशु संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह भदौरिया, सी.ई.ओ  रूपेश वर्मा ,स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज वाजपेयी, स्कूल की उप प्रधानाचार्य  नलिनी सिंह चौहान एवं स्पोर्ट टीम कोच लियाकत मंसूरी ने बधाई देते हुए बच्चों को आगे बढ़ने को प्रेरित भी किया तथा सभी विजेताओं को बधाई दी|