Madhya Pradesh School : स्कूली बच्चों के बस्ते का वजन होगा कम

Share on:

मध्यप्रदेश के शिक्षा संचालक की ओर से कक्षा 1 से लेकर 12 तक के लिए एडवाज़री जारी कर अहम निर्देश दिए है। इसमें प्रदेश के शासकिय और अशासकिय स्कूलों में पढ़ने वालें स्टूडेंट के बेग का वजन और गृह कार्य से संबंधित निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार ने “स्कूल बैग पॉलिसी 2020” के अंतर्गत बच्चों के बैग हल्के करने का प्रयास किया हैं।

विध्यार्थियों के लिए कक्षावार पुस्तकों का वजन

प्रदेश के समुचे शासकिया और अशासकिय स्कूलों में नोटिस जारी करके राज शिक्षा संचालक ने कहा कि, कक्षा पहली से बारहवीं के छात्रों के बैग का वजन 1.6 न्यूनतम से 4.5 अधिकतम होना चाहिए।