Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के इस जिले में मनाएंगे अपना जन्मदिन, जानें होगा क्या कुछ खास

Share on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिवस 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में आ रहे है। इस खास मौके पर मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इस खास सौगात को सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वो प्रदेश को ऐसा तोहफा देने वाले हैं जिसका अरसे से प्रदेशवासियों को इंतजार था। वो एमपी में आने वाले 8 अफ्रीकन चीतों का स्वागत करेंगे और प्रदेश को सौंपेंगे।

वहीं राजनीति विशेषज्ञों का मानना है कि प्रधानमंत्री अपने दौरे से प्रदेश में अगले साल होने वाले 2023 विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। पीएम के दौरे के बाद ही राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में प्रदेश में पदयात्रा करेंगे। पीएम के दौरे को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। हालांकि इसके बाद भी प्रधानमंत्री के प्रदेश के दौरे संभावित है। इसमें उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का उदघाटन समेत अन्य कार्यक्रम है।

70 साल बाद भारत में चीतों को बसाने की हो रही तैयारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम के बारे में सभी मंत्रियों को जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है और इस दिन ही कूनो अभयारण्य में चीते लाए जाएंगे. ये चीते दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से लाए जा रहे हैं। चीतों को कूनो में बसाने के लिए पहले ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, जिसके लिए 5 हैलिपेड भी बनाए जा रहे हैं।

आपको बता दें 70 साल बाद चीतों की फिर से देश में वापसी हो रही है। अफ्रीकन चीतों के लिए सबसे उपयुक्त श्योपुर का कूनो नेशनल पार्क को चुना गया है। कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कुल बीस चीते लाने की तैयारी है। पीएम मोदी कराहल कस्बे में सभा को भी संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव एवं केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे।

Also Read: वाराणसी में धारा-144 लागू: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस सुनवाई होगी या नहीं, फैसला होगा कल, सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

प्रधनमंत्री मोदी मध्यप्रदेश को देंगे कई सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से तीर्थ दर्शन यात्रा की 5 नई ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिसमें करीब 5 हजार वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ दर्शन कराएंगे। 17 सितंबर से 5 अक्टूबर तक प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों के तबादलें किए जाएंगे। इसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा ’हरा-भरा मध्यप्रदेश’ अभियान के पहले चरण का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वृहद पौधारोपण के साथ करेगा। इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन महिला स्व सहायता समूहों के लिए कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं.