MP के पेंशनरों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी, आदेश जारी

bhawna_ghamasan
Published on:

पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर आई है। मध्य प्रदेश के साढ़े 4 लाख पेंशनरों को शिवराज सरकार ने बड़ी राहत दी है। पेंशनरों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया गया है। अब पेंशनरों की 38 से बढ़कर 42 फीसदी महंगाई राहत दी जाएगी।

वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के पेंशनरों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए पेंशनरों और उनके परिवार को 1 जुलाई 2023 से छठवें वेतनमान में मूल पेंशन पर 221% और सातवें वेतनमान में 42% महंगाई राहत मिलेगी। इससे सरकार के खजाने पर लगभग 410 करोड रुपए का भार आएगा।

आदेश के अनुसार 80 वर्ष या उससे अधिक की आयु के पेंशनरों को दे अतिरिक्त पेंशन पर भी महंगाई राहत मिलेगी। महंगाई राहत सेवानिवृत्त, अधिवार्षिकी, असमर्थता तथा क्षतिपूर्ति पेंशन पर देय होगी।