मध्यप्रदेश में कोरोना का खतरा अब कम होता नजर आ रहा है। ऐसे में बताया जा रहा है कि सरकार ने धार्मिक स्थल में एक समय में अधिकतम 50 व्यक्तिों के पूजा अर्चना करने की अनुमति दे दी है। ऐसे में सिर्फ ईदगाह को छोड़कर सभी बाकि सभी धार्मिक स्थलों पर इसको लेकर तत्काल प्रभाव से व्यवस्था लागू की जाएगी।
बता दे, गृह विभाग ने कलेक्टरों को इसको लेकर निर्देश जारी किए है। इसको लेकर विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ.राजेश राजौरा का कहना है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन धार्मिक स्थल के प्रबंधन को कराना होगा। ऐसे में लोगों को बिना मास्क लगाए प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा।
सात अगस्त दुकान स्तर पर होंगे कार्यक्रम –
मध्यप्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के हितग्राहियों को अगस्त से 10-10 किलो राशन थैलों में दिया जाएगा। इसका कार्यक्रम 7 अगस्त को सभी उचित मूल्य की राशन दुकानों पर होंगे। बताया जा रहा है कि इसमें मंत्री, सांसद, विधायक से लेकर अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए दी।