एमपी: मुरैना कृषि मंडी में दो पक्षों की भिड़त, किसानों पर हुई फायरिंग

Share on:

मध्य प्रदेश स्थित मुरैना में कृषि मंडी पर दो पक्षों में विवाद होने के बाद यहां फायरिंग हो गई। जिसके बाद इस पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना की कृषि उपज मंडी में बाहुबलियों ने कई राउंड जम कर गोलीबारी की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। अभी पुलिस से घटना स्थल पर पहुंच कर शुरुआती जांच कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

यह मामला सरायछौला थानाक्षेत्र के पिढ़ावली गांव स्थित कृषि उपज मंडी का है, यहां पर एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। दरअसल बतया जा रहा है कि मुरैना कृषि उपज मंडी में पिढ़ावली सहकारी संस्था बीते दिन बाजरा की खरीद समर्थन मूल्य पर कर रही थी। इसी दौरान किसान जो टोकन लेकर खड़े थे उनके बीच जबरदस्ती बाजरा तुलवाने को लेकर विवाद हो गया।

बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि बाहुबली ने कई राउंड गोली चलाकर अपने ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर भाग खड़ा हुआ। इस पूरे मामले के दौरान एक किसान घायल हुआ है। इस घटनाक्रम के का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने मौका ए वारदात से दो खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं।