मध्य प्रदेश के मंत्री विश्‍वास सारंग ने राहुल गांधी की भारत न्‍याय यात्रा पर कसा तंज, कहा- नीयत नेक होनी चाहिए

Meghraj
Published on:

कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी एक बार फिर इस नए साल में भारत न्याय यात्रा शुरू करेंगे। राहुल गाँधी की इस यात्रा पर मध्‍य प्रदेश के मंत्री विश्‍वास सारंग ने प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने तंज कसा की राहुल गांधी जी को अपनी नीयत, अपने मंतव्‍य, अपनी भावना, अपने भाव ठीक करने होंगे। जुगलबंदी से, गेंबलिंग से, केवल मीडिया अपार्च्‍युनिटी से राजनीति नहीं चलती।

उन्होंने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का जवाब हमने देखा। नाम था भारत जोड़ो यात्रा और भारत के टुकड़े करने वाले लोगों को उन्‍होंने कदमताल में साथ रखा था। साथ ही उन्होंने एक शेर भी सुनाया की यूं ही नहीं चल पड़ेगा जमाना किसी के साथ, नीयत भी नेक चाहिये गांधीगीरी के साथ।

भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी बस और पैदल करीब 6 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेंगे। इस यात्रा की मदद से वे 14 राज्य को कवर करेंगे। यह मणिपुर से शुरू होकर नगालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में समाप्त होगी।