MP: मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, ऑटो सवार तीन घायल

bhawna_ghamasan
Published on:

MP: मध्य प्रदेश के जबलपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की फॉर्च्यूनर ने एक ऑटो को जोरदार टक्कर मारी दी। इस घटना में कार सवार एयर बैग खुलने से बाल-बाल बच गए। लेकिन वहीं कार की टक्कर से ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों घायलों को नजदीकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ऑटो के चितड़े उड़ गए। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। आपको बता दें, यह हादसा गढ़ा थाना क्षेत्र के मेडिकल यूनिवर्सिटी के सामने हुआ।

मौके पर पहुंची गढ़ा पुलिस ने घायल यात्रियों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस लगातार जांच कर रही है कि कौन सी गाड़ी गलत दिशा में चल रही थी और गाड़ी की स्पीड कितनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे गए।

आपको बता दें, कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल खुद एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे में उनकी जान जाने से बाल-बाल बची। लेकिन इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गए।