Madhya Pradesh : भगवान राम को आयकर विभाग ने नोटिस भेज माँगा हिसाब-किताब, जानें क्या है पूरा मामला

Share on:

मध्यप्रदेश के ओरछा से बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एमपी की आयोध्या कहे जाने वाले राजाराम मंदिर को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। आयकर विभाग ने 23 मार्च 2023 को नोटिस जारी कर श्रीरामराजा मंदिर व्यवस्थापक को आयकर रिटर्न दाखिल करने का नोटिस दिया। जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा आये दान के बारें में हिसाब -किताब माँगा गया है।

बता दें, आयकर विभाग द्वारा वर्ष 2010 एवं 2020 में भी नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद मंदिर प्रशासन आयकर विभाग के सामने यह साबित करने का प्रयास कर रहा है कि यह मंदिर शासकीय है और आयकर से मुक्त है, लेकिन, विभाग यह मानने के लिए तैयार नहीं है। हाल ही में आयकर विभाग ने श्री रामराजा मंदिर ओरछा के व्यवस्थापक एवं तहसीलदार के नाम से नोटिस जारी किया है जिसमें दान का हिसाब माँगा गया है।

 

Also Read : अंबेडकर महाकुंभ पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना, CM शिवराज से की ये बड़ी मांग

गौरतलब है, कि राजा राम मंदिर इकलौता ऐसा मंदिर है भगवान राम को राजा राम के रूप में पूजा जाता है। इसके साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया जाता है। यहाँ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर किसी भी वीआईपी को गार्ड ऑफ़ ऑनर नहीं दिया जा सकता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राजा राम यहाँ निवास करते है और रात्रि विश्राम के अयोध्या चले जाते है। इसके साथ ही ओरछा में शादी से लेकर किसी भी मांगलिक कार्यक्रम में सबसे पहले राजा राम को निमंत्रण दिया जाता है।