Madhya Pradesh : 2022 में ऐतिहासिक 2921 करोड़ यूनिट बिजली वितरण, 2021 की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा आपूर्ति

Share on:

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने वर्ष 2022 में जनवरी से दिसंबर अंत तक 2921 करोड़ यूनिट बिजली वितरित की हैं। कंपनी क्षेत्र के 15 जिलों में उक्त बिजली वितरण आंकड़ों में अब तक सर्वाधिक है।

मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि वर्ष के दौरान इंदौर जिले में सबसे ज्यादा लगभग 510 करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है। इसके बाद धार जिले में 465 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई। उन्होंने बताया कि तीसरे स्थान पर उज्जैन जिला 304 करोड़ यूनिट, चौथे पर खरगोन 279 करोड़ यूनिट, पांचवें पर देवास 257 करोड़ यूनिट, छठें क्रम में रतलाम जिले में 192 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई।

Also Read : Indore : जिला प्रशासन की संवेदनशील पहल, सौ दिव्यांगों को मिलेंगे मोटोराइज्ड दो पहिया वाहन

अन्य 9 जिलों में भी 67 करोड़ से लेकर 150 करोड़ यूनिट बिजली का वर्ष 2022 के बारह माह के दौरान वितरण हुआ है। तोमर ने बताया कि वर्ष 2022 में कुल 2921 करोड़ यूनिट बिजली वितरण हुआ, जबकि 2021 में 2613 करोड़ यूनिट बिजली आपूर्ति हुई थी|यह लगभग 12 फीसदी ज्यादा है।