कोरोना नियंत्रण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है पॉजिटिविटी रेट में निरंतर कमी आ रही है मध्यप्रदेश में अब पॉजिटिविटी रेट 13.8 रह गया है. राष्ट्रीय स्तर पर भी अब हम सातवें स्थान से 16 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। नए संक्रमित मरीजों से 1000 से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ग्राम स्तर तक किए जाने वाले प्रबंध को मॉडल के रूप में अपनाते हुए केंद्र सरकार ने जानकारी मांगी है ताकि मध्य प्रदेश मॉडल को अन्य राज्यों से लागू किया जा सके.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कहा कि देश का पहला राज्य मध्यप्रदेश है जो कोरोना से काल-कवलित हुए लोगों के बेसहारा परिवारों की जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा। शिवराज सरकार परिवारों की चिंता करेगी। बच्चों को निशुल्क शिक्षा, निशुल्क राशन के साथी परिवारों को पेंशन भी दी जाएगी। डॉ मिश्र बोले हम संकल्पित हैं कि मध्य प्रदेश की किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देंगे बेसहारा नहीं रहने देंगे मध्य प्रदेश सरकार बेसहारा परिवारों का सहारा बनेगी। ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों का निशुल्क उपचार सरकार द्वारा करवाया जाएगा केंद्र के द्वारा भी ब्लैक फंगस के उपचार के लिए सबसे पहले सेंटर मध्य प्रदेश में ही बनाए जाएं।