मध्य प्रदेश सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को शासकीय कार्यालयों में आधे दिवस का अवकाश घोषित

Meghraj
Published on:

22 जनवरी को होने जा रही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इन दिनों देश में काफी उत्साह नजर आ रहा है। देश में इस वक़्त एक त्यौहार सा माहौल है। मकानों और दुकानें दीपों और आर्टिफीसियल लाइट्स से सज चुकी है। शहर के चौराहें पर प्रभु श्री राम और राम मंदिर के पोस्टर नज़र आ रहे है। घरों पर प्रभु राम के परचम लहरा रहें है। इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी सुनाई है।

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नोटिस जारी किया है। जिसमें लिखा है कि अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर समस्त शासकीय कार्यालयों में दिनांक 22 जनवरी 2024 यानी सोमवार को आधे दिवस का अवकाश घोषित किया जाता है। यह अवकाश दोपहर 2:30 बजे तक के लिए घोषित किया जाता है। यह खबर सुनते ही सरकारी दफ्तरों में एक ख़ुशी की लहर सी है।

मध्य प्रदेश सरकार से पहले कल केंद्र सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लिया था। केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को देखते हुए अपने सरकारी दफ्तरों में आधे दिवस का अवकाश घोषित किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठान को देखते हुए 22 जनवरी को सभी केंद्र सरकार के कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को राज्य की सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही 22 जनवरी के दिन राज्य में सरकार ने सभी शराब और भांग की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। सीएम ने कहा है कि 22 जनवरी को राज्य में एक त्यौहार की तरह मनाया जाए।

मध्यप्रदेश सरकार ने 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए राज्य में 21 से 26 जनवरी तक सभी मंदिर और शासकीय भवनों को रोशनी ससजाया जाएगा। इसके साथ ही 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राज्य के सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख मंदिरों में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर किया जाएगा।