कोरोना युद्ध में मॉडल बनकर उभरा मध्यप्रदेश : CM शिवराज

Share on:

मंदसौर : सबने अपनी जिम्मेदारी निभाई हैं । कोरोना से युद्ध में मध्यप्रदेश माडल बनकर उभरा हैं। अभी हम चैन से नहीं बैठेंगे, संघर्ष अभी बाकी हैं। तीसरी लहर को रोकने के लिए हमें कोविड नियमों के अनूकूल व्यवहार करना होगा। यह बात मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मप्र जन अभियान परिषद के कोरोना वालिंटियर व सामाजिक कार्यकर्ताओं से रुबरु होकर कहीं।

गौरतलब मप्र 1 लाख 20 हजार कोरोना वालंटियर्स पंजीकृत हैं। मंदसौर जिलें में 2619 कोरोना वालंटियर्स ने अपना पंजीकरण कराया हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्राइसिस मेनेजमेंट कमेटी के माध्यम से गांव-गांव, शहर-शहर निणर्य लेकर इस युद्ध से लड़ने की रणनीति पर हम खरें उतरें हैं। म.प्र. माडल के रूप में उभरा हैं और पंचायतों तक कोरोना मुक्त हुए हैं। आपने कहा कि छूट दे रहे पर सावधान रहना। कोविड नियमों के अनूकुल व्यवहार करना। संक्रमण भी ना बढ़े और दुनिया भी चलती रहें।

इस दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़़ा व मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय भी मौजूद थे। मंदसौर जिला समन्वयक श्री मती तृप्ति बैरागी ने बताया कि मंदसौर जिलें के कोरोना वांलिंटियर का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ है। वांलिंटियर द्वारा मास्क वितरण, भोजन पैकेट वितरण व दवाओं का भी वितरण किया गया। पिपलिया मंडी के कोरोना वांलिंटियर श्री इंद्रजीत भट्ट कोविड केयर सेंटर में योग द्वारा कोविड मरीजों की सेवा की। जागरूकता के लिए ग्रामीण क्षैत्रों में दीवार लेखन भी किया गया। होम आईसोलेशन में उपचार ले रहें मरीजों तक भोजन व दवा पहुँचाई । दवाओं के वितरण हेतु पैकेज का निर्माण किया।

सुशासन भवन स्थित वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान नगर प्रस्फुटन समिति के सचिव श्री प्रकाश सिसौदिया, मल्हारगढ़ ब्लॉक समन्वयक श्रीमती अर्चना भट्ट, सीतामऊ ब्लॉक समन्वयक श्री बीएस निनामा, कोरोना वांलिंटियर श्री इंद्रजीत भट्ट, श्रीमती सुनीता देशमुख व श्रीमती नीतू खरें उपस्थित थी।