MP Election 2023: इंदौर पहुंचे राजनाथ सिंह ने की कैलाश विजयवर्गीय पर तारीफों की बारिश, बोले- किसी की हिम्मत…..

bhawna_ghamasan
Published on:

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। सारी पार्टियां तावड़ तोड़ अंदाज में अपने प्रचार प्रसार में जुट चुकी है। 17 नवंबर को मतदान होगा। मतदान से पहले प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।

इसी बीच इंदौर विधानसभा 1 की सीट मध्य प्रदेश की चर्चित सीटों में से एक है। जब इंदौर 1 के प्रत्याशी के नाम की घोषणा हुई थी, तब पूरे इंदौर में जश्न का माहौल बन गया था। विधानसभा चुनाव में कैलाश विजयवर्गीय इंदौर 1 से बीजेपी उम्मीदवार है। इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय को केंद्रीय नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए उतारा है।

 

आज रविवार के दिन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंदौर दौरे पर पहुंचे। वहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय को जमकर तारीफों के पुल बांधे, उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय की ईमानदारी के बारे में हर कोई जानता है कोई उन पर उंगली नहीं उठा सकता।

सभा में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले मध्य प्रदेश को देश का बीमारू राज्य माना जाता था। लेकिन जब से बीजेपी सरकार आई है मध्य प्रदेश को आज देश का विकसित राज्य माना जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है।